Aajtak.in/Sports
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता है.
चेन्नई ने 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को परास्त किया.
इसके बाद जडेजा डगआउट में बैठे धोनी की तरफ भाग पड़े थे. धोनी ने भी उनको गोद में उठा लिया था.
फाइनल जीतने के बाद धोनी ने भी इस बात के संकेत दिए कि वह आईपीएल 2024 खेलेंगे.
आईपीएल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक माइंड रीडर ने जयपुर में एक इवेंट के दौरान कुछ सवाल पूछे थे, तब धोनी ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे.
धोनी ने कहा- पहला क्रश स्वाति नाम की लड़की थी, तब मैं दसवीं क्लास में था.
वीडियो में धोनी ने तब यह भी कहा था- लेकिन ये बात मेरी वाइफ (साक्षी धोनी) को मत बताना.
कैप्टन कूल ने यह भी कहा था- मैं स्वाति से आखिरी बार 1999 में मिला. तब मैं 12वीं में था.
आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद यह वीडियो एक बार फिर चर्चा में है.
महेंद्र सिंह धोनी की हाल में मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में घुटने की सफल सर्जरी हुई है.