9 APR 2024
Credit: IPL, BCCI, Getty, AFP
आईपीएल 2024 का एक अहम मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला गया.
चेपॉक में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया.
इस तरह चेन्नई ने आईपीएल में अब तक 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं. वहीं कोलकाता ने यह इस सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है. कोलकाता ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीते थे.
बहरहाल, इस मैच के बाद एक वीडियो खूब चर्चा में रहा, जब गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी एक दूसरे से गले लगे.
जियो सिनेमा ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा 91 और 97 का मिलन.
दरअसल, 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में गौतम गंभीर ने 97 तो महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी.
कई मौकों पर गंभीर धोनी की आलोचना भी करते हुए दिखे हैं. गंभीर अक्सर इस बात से खिन्न पर नजर आते हैं कि 2011 वर्ल्ड कप जीत का श्रेय केवल धोनी को ही दिया जाता है.
इसके उलट गंभीर धोनी की कप्तानी की तारीफ भी करते हुए दिखे हैं, गंभीर कई मौकों पर कह चुके हैं धोनी सबसे सफल कप्तान हैं. उनके लेवल तक पहुंचना मुश्किल है.