9 APR 2024
Credit: IPL, BCCI, Getty, AFP
आईपीएल 2024 का एक अहम मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया.
चेपॉक में हुए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया.
मैच में कोलकाता की टीम पहले खेलते हुए महज 137/9 रन बना सकी, जवाब में गायकवाड़ एंड कंपनी ने 7 विकेट से 14 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की.
बहरहाल, इस मैच में धोनी तीन विकेट गिरने के बाद पांचवें नंबर पर खेलने के लिए आए. उनकी एंट्री पर चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दर्शकों ने खूब शोर मचाया.
धोनी की एंट्री के बाद इतना शोर मचा कि कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपने कान बंद करने पड़ गए.
रसेल ने जैसे ही कान बंद किए, इसका वीडियो किसी दर्शक ने रिकॉर्ड कर लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बहरहाल, धोनी ने मैच में तीन गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया. लेकिन उनकी एक झलक पाकर फैन्स खुश हो गए.
इस मैच में चेन्नई ने जीत दर्ज कर अब तक सीजन में 5 में से 3 मुकाबले जीते और 2 हारे हैं. चेन्नई की टीम एक बार फिर से ट्रैक पर दिख रही है.
वहीं कोलकाता टीम ने यह इस सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है. उसने शुरुआती तीनों मैच जीते थे.