फाइनल में भी धोनी के 7 नंबर का गजब संयोग, थाला का पोस्ट VIRAL

30 June 2024

Credit: ICC, AP, Getty

भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रनों से पटखनी दी. 

इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी बार इस फॉर्मेट में चैम्प‍ियन बनी. कोहली 'प्लेयर ऑफ द मैच' तो जसप्रीत बुमराह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे. 

खास बात यह रही कि भारत की इस जीत में भी धोनी का फेवरेट नंबर 7 नंबर का स्पेशल कनेक्शन दिखा, क्योंकि टीम इंड‍िया ने 7 रनों से मैच जीता. 

सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने कहा- टी20 वर्ल्ड कप में भी 'थाला फॉर द रीजन' दिखा. यानी धोनी कनेक्शन भी वर्ल्ड कप फाइनल में एक तरह से नजर आया. 

गौरतलब है कि धोनी का जन्मद‍िन 7 जुलाई को होता है, वहीं वो 7 नंबर की जर्सी  पहनकर खेलते हैं. 

भारत के विजेता बनने पर 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी रिएक्शन Instagram पर आया. 

माही ने ल‍िखा- वर्ल्ड कप चैंपियन 2024, मेरी हृदय गति बढ़ गई थी, आप लोगों ने जो किया, उसके लिए बधाई. 

थाला ने आगे अपने पोस्ट में लि‍खा- सभी भारतीयों और दुनिया भर के फैन्स की ओर से वर्ल्ड कप घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. बधाई हो. जन्मदिन के अनमोल उपहार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. 

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में 29 जून को हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने फाइनल मुकाबले में 7 रनों से हरा द‍िया

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर्स में 169/8 रन ही बना सकी.