सर्जरी के बाद धोनी का पहला फोटो, साथ में दिखीं साक्षी-जीवा और...

Aajtak.in/Sports

6  June 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

महेंद्र सिंह धोनी का घुटने की सर्जरी के बाद हाल कैसा है? इसे लेकर तमाम क्रिकेट फैन्स टेंशन में थे.

धोनी की सर्जरी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने 1 जून को कोकिलाबेन अस्पताल में की, जो बीसीसीआई के  मेडिकल पैनल में भी हैं.

डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं.

धोनी अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद सीधे मुंबई चले गए थे, जहां उनकी यह सर्जरी हुई.

एमएस धोनी घुटने में दिक्कत होने के बावजूद आईपीएल का पूरा सीजन खेले और अपनी टीम को चैम्प‍ियन बनाया.

फिलहाल एमएस धोनी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह सर्जरी के बाद अपने घर रांची लौट गए हैं.

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर धोनी के सर्जरी के बाद के फोटोज शेयर किए. इनमें धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, बेटी जीवा दिख रही हैं.

वहीं कैफ के साथ उनकी उनकी पत्नी पूजा कैफ और बेटा कबीर भी इन फोटोज में नजर आए.

कैफ ने लिखा- हम आज एयरपोर्ट पर महान व्यक्ति (धोनी) और उनके परिवार से मिले. वह ऑपरेशन के बाद घर लौट रहे  थे. 

बेटा कबीर बहुत खुश था क्योंकि धोनी ने उसे बताया कि वह भी उनकी तरह बचपन में फुटबॉल खेलते थे. 

कैफ ने आगे लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ, अगले सीजन में मिलते हैं.

आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स ने 29 मई को गुजरात टाइटन्स को हराकर जीता था.

इस जीत के बाद धोनी ने यह बात साबित कर दी थी कि कप्तानी में फिलहाल उनका कोई तोड़ नहीं है.

धोनी ने IPL 2023 के 16 मैचों में 26 के एवरेज और 182.45 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. उन्होंने 7 कैच और 3 स्टम्प भी किए.