14 SEP 2024
Credit: AFP, IPL, Getty, PTI
महेंद्र सिंह धोनी को 'कैप्टन कूल' कहा जाता था, वह मैदान पर अक्सर बेहद शांतिपूर्व फैसले के लिए जाने जाते थे.
लेकिन कई मौकों पर ऐसा हुआ है, जब मैदान के अंदर और मैदान के बाहर से भी धोनी ने 'एंग्री यंगमैन' वाला कैरेक्टर दिखाया.
धोनी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा उनके चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम में साथी रहे सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने सुनाया है.
एक हालिया इंटरव्यू में धोनी को लेकर कहा कि एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम लो स्कोरिंग मैच को हार गई.
इसके बाद धोनी बेहद गुस्से में आ गए और उन्होंने पानी की बोतल पर लात मार दी. बद्रीनाथ ने कहा- चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ 126 रन को चेज कर रहे थे. हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए और हम मैच हार गए.
उस मैच में अनिल कुंबले की गेंद पर बद्रीनाथ 1 रन LBW हो गए, धोनी भी उस मुकाबले में 4 रन ही बना सके थे.
बद्रीनाथ ने कहा- धोनी ड्रेसिंग रूम में आ रहे थे और मैं वहीं खड़ा था, मेरे सामने एक छोटी पानी की बोतल थी और एमएस ने उसे लात मारकर बाहर फेंक दिया और मैं हैरान रह गया.
बद्रीनाथ यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि हम सभी उस समय ड्रेसिंग रूम में उनसे नजरें मिलाने से बचने की कोशिश कर रहे थे.
आईपीएल 2008 के उस मैच में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 126 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर्स में 112/8 का स्कोर बना सकी थी.
धोनी आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखे थे, जहां उन्होंने 14 मैचों की 11 पारियों में 220.54 के स्ट्राइक रेट और 53.67 के एवरेज से 161 रन बनाए.
वहीं सुब्रमण्यम बद्रीनाथ 2008 से 2013 के बीच चेन्नई किंग्स का हिस्सा रहे थे, जहां उन्होंने 95 आईपीएल मैचों में 1,441, रन बनाए.