'ड्रग की तरह है वो...', धोनी ने टीम इंडिया के बॉलर के लिए दिया सनसनीखेज बयान! 

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: Getty/Social Media

टीम इंड‍िया के धाकड़ ख‍िलाड़ी और CSK की टीम में शामिल रहे गेंदबाज को लेकर एमएस धोनी का सनसनीखेज बयान सामने आया है. 

धोनी ने इस ख‍िलाड़ी को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं पूरी जिंदगी में उन्हें मैच्योर नहीं देख पाऊंगा'. 

दरअसल, धोनी ने ये बात दीपक चाहर को लेकर कही. उनके साथ कैप्टन कूल की बॉन्ड‍िंग जग जाहिर है. आईपीएल के दौरान दोनों के कई वीडियो वायरल हुए थे. 

धोनी ने कहा दीपक चाहर एक ड्रग (नशे की तरह) हैं, अगर वो वहां नहीं है...तो आप सोचेंगे कि वो कहां हैं? अगर वह आसपास है तो आप सोचेंगे कि वो यहां क्यों है? 

कैप्टन कूल ने मुस्कराते हुए कहा कहा, अच्छी बात यह है कि वह मैच्योर हो रहा है. लेकिन इसमें समय लग रहा है. 

पर, प्रॉब्लम ये है कि मैं अपने लाइफटाइम में उसे (दीपक चाहर) मैच्योर होते हुए नहीं देख पाऊंगा. 

धोनी ने ये बात अपनी प्रोडक्शन कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित तमिल फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' के लॉन्च पर ये बात कही. 

दीपक चाहर एक लम्बे अर्से से CSK की टीम में हैं. आईपीएल 2023 में शुरुआत में वह इंजर्ड हो गए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने वापसी की. 

आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए थे, वहीं आईपीएल के कुल 73 मैचों में 72 विकेट लिए थे.