23 August 2024
Credit: PTI, AP, Getty, Reuters
दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम इंडिया XI से एमएस धोनी को बाहर रखने पर सफाई दी है.
कार्तिक ने क्रिकबज के एक वीडियो में बताया कि वह विकेटकीपर के रूप में धोनी को शामिल करना भूल गए थे.
कार्तिक ने धोनी की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि अगर यह गलती नहीं हुई होती तो वह धोनी को नंबर 7 पर रखते और उन्हें कप्तान बनाते.
इस वीडियो में बाकायदा दिनेश कार्तिक ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उनसे वाकई में ब्लंडर हो गया.
कार्तिक ने कहा कि लोगों को लगा कि उनकी प्लेइंग 11 में राहुल द्रविड़ हैं, ऐसे में वो विकेटकीपिंग करेंगे.
लेकिन कार्तिक ने कहा कि वह विकेटकीपर होते हुए भी अपनी टीम में विकेटकीपर को ही शामिल करना भूल गए.
कार्तिक ने कहा कि उनसे यह ब्लंडर हो गया. अगर वह कोई भी टीम बनाएंगे और किसी भी फॉर्मेट की तो धोनी सातवें नंबर पर होंगे. वहीं वो कैप्टन भी होंगे.
दिनेश कार्तिक की प्लेइंग 11 जिसके कारण विवाद हुआ उसमें में वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान शामिल थे, वहीं हरभजन सिंह 12वें खिलाड़ी थे.