24 APR 2024
Credit: Credit Name
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
आईपीएल के इस सीजन मे माही ने 8 मैचों में 260 के स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं.
धोनी ने आईपीएल के एक मैच में जिस तरह मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या को 3 छक्के मारे, वो दर्शनीय थे.
धोनी की बैटिंग देख फैन्स को 'विंटेज माही' की याद आ गई है. कई फैन्स चाहते हैं कि धोनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलें.
वहीं अब इस लिस्ट में धोनी के पुराने साथी भी शामिल हो गए है, जिनमें वरुण एरोन और इरफान पठान शामिल हैं. दोनों चाहते हैं कि धोनी वर्ल्ड कप खेलें.
एरोन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'हम भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री देख सकते हैं... एमएस धोनी के तौर पर.'
वहीं इरफान पठान ने भी कहा कि अगर धोनी वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कहेंगे तो कोई भी उन्हें मौका देने से इनकार नहीं करेगा. उनको लेकर किसी को आपत्ति नहीं होगी, किसी को इससे कोई समस्या नहीं होगी.
धोनी की बैटिंग से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित दिखे, एक इंटरव्यू में रोहित ने भी कहा था कि माही को वर्ल्ड कप के लिए मनाना मुश्किल होगा.