Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी कुछ भी करते हैं, वो चर्चा में आ ही जाता है. उनके फैन्स भी लगातार इस बात पर नजर रखते हैं कि धोनी क्या कर रहे हैं?
कैप्टन कूल धोनी ने आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला जीतने के बाद मुंबई में सर्जरी करवाई थी, उसके बाद वो रांची में रिहैब कर रहे हैं.
इसी बीच धोनी चुपचाप यूएस ओपन का मैच देखने के लिए पहुंच गए. वीडियो में वो स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज का मैच देखते हुए दिखाई दिए.
वहीं धोनी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ खेल रहे हैं.
धोनी के डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
अमेरिका की सैर कर रहे धोनी ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेलते हुए 26 के एवरेज और 182.46 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए थे.
धोनी के नाम कई रिकॉर्ड हैं. उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 98 मैचों में 91 शिकार किए. इसमें 34 स्टम्प हैं. जो बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक है.
उन्होंने सभी फॉर्मेट के 538 मैचों में 195 स्टम्प आउट किए, जो सर्वाधिक हैं. उन्होंने कुल 829 शिकार किए.
इसके अलावा उन्होंने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाधिक है.
धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे.
माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.
वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.