धोनी का WC फाइनल को लेकर 'डर' सच साबित हुआ, चर्चा में VIDEO

22 NOV 2023  

Credit: ICC, Getty, Social Media

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल में 6 विकेट से हराया. इस तरह कंगारू टीम छठी बार विजेता बनी. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरी थी. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. 

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में खिताब जीता. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था.

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जवाब में खेलने उतरी कंगारू टीम ने  6 विकेट से 42 गेंदें शेष रहते हुए जीत हास‍िल कर ली.

इस हार के साथ ही भारतीय टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है.

वर्ल्ड कप में हार के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, यह वीडियो बिस्क‍िट कंपनी के व‍िज्ञापन का हिस्सा है. इसमें धोनी कह रहे थे कि जब तक अंत‍िम र‍िजल्ट नहीं आ जाता तब तक कुछ नहीं बोलना चाहिए. यह वीडियो वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आया था.