धोनी का होगा आखिरी IPL सीजन? माही के संन्यास पर जिगरी दोस्त का खुलासा

3 Mar 2024

Credit: Getty & Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

पिछले कुछ सीजन से लगातार धोनी के IPL से संन्यास को लेकर खबरें आती रही हैं. धोनी बार इनको अफवाह साबित करते हुए खेलते रहे हैं.

मगर इस बार फिर 42 साल के धोनी के संन्यास की खबरें चलने लगी हैं. मगर माही के जिगरी दोस्त परमजीत सिंह ने इनको फिर गलत बताया है.

परमजीत ने माही के संन्यास को लेकर वनक्रिकेट से कहा कि धोनी अभी पूरी तरह फिट हैं और वो 1-2 सीजन खेल सकते हैं.

परमजीत ने कहा- मेरे को तो नहीं लगता कि उनका यह सीजन लास्ट होगा. वो तो अभी भी बहुत फिट है.

धोनी के दोस्त ने आगे कहा- मेरे को लगता है कि अभी 1-2 सीजन और खेलेगा. एक सीजन तो और खेलेगा ही.

मतलब 2024 सीजन उनका आखिरी नहीं होगा? इस पर परमजीत ने कहा- मेरे को तो नहीं लगता लास्ट है. वो अभी फिट है.

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.