'मैं उनका बड़ा भाई...', कोहली संग रिश्ते पर बोले धोनी, VIDEO

01 Sep 2024

Credit: Getty/Social Media

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच की बॉन्डिंग जगजाहिर है. 

विराट कोहली ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

किंग कोहली समय-समय पर मैदान पर या सोशल मीडिया के माध्यम से 'कैप्टन कूल' के लिए अपना स्नेह दिखाते हैं.

अब धोनी ने भी कोहली की जमकर तारीफ की है. धोनी ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. 

धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'हम 2008-09 से एक साथ खेल रहे हैं. हालांकि उम्र में अंतर है, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं उनका बड़ा भाई हूं या कुछ और. हम सिर्फ ऐसे साथी हैं जो लंबे समय तक भारत के लिए खेले. वह वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं.'

विराट कोहली ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी, तो सिर्फ धोनी ही एकमात्र शख्स थे जिन्होंने उनसे संपर्क किया था. कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया था.

श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम को 43 दिनों का ब्रेक मिला हुआ है. विराट अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे.