Aajtak.in/Sports
साक्षी धोनी ने पति महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सरेआम खुलासा किया है.
साक्षी ने कहा कि मुझे धोनी ने तमिल में बैड वर्ड (गालियां) सिखाए. एक वायरल वीडियो में साक्षी ने यह प्रतिक्रिया दी.
साक्षी धोनी ने ये खुलासा धोनी इंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'एलजीएम: लेट्स गेट मैरिड' के ट्रेलर लॉन्च पर किया.
साक्षी और विकास हसीजा इस फिल्म के निर्माता हैं. 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज होगी.
वैसे इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं. साक्षी की बात पर बाद में धोनी का भी रिएक्शन आया.
धोनी ने साक्षी की बात का जवाब देते हुआ कहा कि मैंने साक्षी को कोई भी बैड वर्ड (आपत्तिजनक शब्द) नहीं सिखाया.
महेंद्र सिंह धोनी के दो और वीडियो वायरल हुए थे. इनमें एक वीडियो एक्ट्रेस नयनतारा के पति और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने शेयर किया.
इस वीडियो में धोनी विग्नेश को एक टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं. इसके बाद वह स्नेह से धोनी के हाथ पर KISS कर लेते हैं.
विग्नेश शिवन इस मुलाकात के बाद भावुक नजर आए. इंस्टा पोस्ट में उन्होंने धोनी को रोल मॉडल कह दिया.
गौरतलब है कि शिवन की शादी साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा से साल 2022 में हुई थी.
एक और वीडियो में धोनी फैन्स के साथ नजर आए और स्वैग का साइन फ्लॉन्ट किया. वीडियो को सीएसके फैन्स ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया.
गत 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी ने अपना जन्मदिन मनाया. वह 42 साल के हो गए हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं.
धोनी 60 टेस्ट और 200 ODI और 72 टी20 में विकेटकीपिंग करने वाले इकलौते कप्तान हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं.
किसी एक ODI मैच में सर्वाधिक रन (183 नाबाद) बतौर विकेटकीपर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम हैं.
माही ने 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था.
किसी एक वनडे में सबसे ज्यादा स्टम्प (3 बार) करने का रिकॉर्ड वैसे तो कई खिलाड़ियों के नाम है. लेकिन धोनी ने यह कारनामा दो बार किया है.
धोनी शतक (109 रन नॉट आउट) और 4 शिकार (1 कैच 3 स्टम्प) करने वाली लिस्ट में भी शुमार हैं. यह कारनामा करने वाले ODI इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं.
माही ने टी-20 करियर के 98 मैचों में 91 शिकार किए. इसमें 34 स्टम्प हैं. जो बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक है.
धोनी ने सभी फॉर्मेट के 538 मैचों में 195 स्टम्प आउट किए, जो सर्वाधिक हैं. उन्होंने कुल 829 शिकार किए.
इसके अलावा उन्होंने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाधिक है.
रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी.
धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे.
माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.
वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.