8 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. यह टीम का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप रहा.
भारत ने 29 जून को ही बारबाडोस में हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. इसके बाद घर लौटकर दिल्ली और मुंबई में जमकर जश्न मना.
अब भारतीय टीम को मालदीव ने भी न्योता भेजा है. भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों को सुधारने की कोशिश में मालदीव ने टीम को छुट्टियां मनाने अपने देश बुलाया है.
मालदीव मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन कॉर्पोरेशन और मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री ने संयुक्त रूप से भारतीय टीम को न्योता दिया है.
भारतीय टीम को इन्विटेशन देते हुए उन्होंने बयान में कहा है कि मालदीव आने पर खिलाड़ियों के आरामदायक, यादगार और सुखद अनुभव का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
मालदीव हमेशा से ही टूरिज्म पर निर्भर रहा है. इसमें भारतीय उनका राजस्व बढ़ाने में सबसे आगे रहे हैं. इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप टूरिज्म को बढ़ावा दिया था.
तब मालदीव सरकार के कुछ मंत्रियों ने इसका मजाक उड़ाया था. फिर भारतीयों ने मालदीव का बायकॉट कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई.