4 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह/इंस्टाग्राम
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई में परेड की. इस दौरान फैंस का हुजूम उन्हें देखने पहुंचा.
बारिश के बावजूद हजारों फैंस की भीड़ टीम इंडिया की परेड देखने पहुंची. यहां खिलाड़ियों ने बस में एयरपोर्ट से वानखेड़े स्टेडियम तक की यात्रा की.
खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों के बीच उत्साह था. लेकिन एक फैन ने तो दीवानगी की हदें ही पार कर दीं. ये फैन टीम इंडियन को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गया.
इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया . पेड़ पर आराम से बैठकर फैन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखता नजर आया.
पेरेड में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को देखा गया.
कप्तान रोहित शर्मा और क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की खुशी भी देखने लायक थी. दोनों जोशीले अंदाज में एक दूसरे का हौसला बढ़ाते नजर आए.
खिलाड़ियों ने मुंबई जाने से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पीएम ने टीम इंडिया की तारीफ कर उन्हें बधाई दी और उनके साथ फोटो खिंचवाई थी.
खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है.