14 मई 2023
By: Aajtak Sports
IPL फैन ने स्टेडियम में 'हद कर दी'... वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप
Getty, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अब रोमांचक मैचों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है
Getty, IPL, Social Media
इसी के साथ फैन्स के बीच भी आईपीएल को लेकर काफी जज्बा और रोमांच देखने को मिल रहा है
Getty, IPL, Social Media
फैन्स स्टेडियम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमाते नजर आते हैं
Getty, IPL, Social Media
मगर इस बार एक फैन ने तो हद ही कर दी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है
Getty, IPL, Social Media
एक तरफ स्टेडियम में मैच देखने के लिए फैन्स मरे जाते हैं और काफी जोश के साथ स्टेडियम पहुंचते हैं
Getty, IPL, Social Media
दूसरी ओर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि स्टेडियम के अंदर एक फैन मोबाइल पर ही मैच देख रहा है
Getty, IPL, Social Media
यह वीडियो देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया होगा.
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा