चहल-धनश्री के बाद इस क्रिकेटर के तलाक की अफवाहें, एक्ट्रेस पत्नी को क‍िया अनफॉलो

10 JAN 2025

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ में खटपट की खबरें हैं.

Credit: Instagram

इस कपल की तलाक की अटकलों के बीच क्रिकेटर मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी के बीच तनातनी की खबरें सामने आई हैं. 

दरअसल, 35 वर्षीय क्रिकेटर मनीष पांडे और 31 साल की आश्र‍िता शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

क्रिकेटर मनीष पांडे ने 2 दिसंबर 2019 को मुंबई में एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी से एक न‍िजी समारोह में शादी की थी. 

पांडे की पत्नी आश्रिता शेट्टी का जन्म 16 जुलाई 1993 को हुआ था. वह एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो तमिल भाषा की फिल्मों में काम करती हैं. 

पिछले साल जून से आश्रिता के सोशल मीडिया अकाउंट पर मनीष पांडे की कोई तस्वीर नहीं है. 

इसी तरह, पांडे ने भी अपनी पत्नी के साथ सभी तस्वीरें हटा दीं हैं. शादी के बाद शुरुआती समय में दोनों को साथ देखा जाता था. 

इस कपल को एक साथ सार्वजनिक रूप से देखे हुए काफी समय हो गया है. अब हाल‍िया घटनाक्रम ने क्रिकेट फैन्स को चिंत‍ित कर दिया हैं. 

मनीष ने 29 वनडे (566 रन) और 39 टी20 (799 रन) मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 

इसके अलावा उन्होंने कुल 171 आईपीएल मैचों में 3850 रन 29.16 के एवरेज और 121.10 के स्ट्राइक रेट से बनाए. 

मनीष पांडे 2009 इंडियन प्रीमियर लीग में आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. 

मनीष आईपीएल के आगामी सीजन में केकेआर की टीम से खेलेंगे. उन्हें मेगा-नीलामी में गत चैंपियन ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. 

दाएं हाथ के बैटर मनीष को कर्नाटक की विजय हजारे ट्रॉफी टीम से हाल में बाहर कर दिया गया था. 

दरअसल, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पांच पारियों में सिर्फ 117 रन बनाए थे, जिसके कारण कर्नाटक टी20 प्रतियोगिता के नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रहा था.