19 SEP 2024
Credit: PTI, GETTY
14 सितंबर (शनिवार) को देर रात डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा खिताब जीतने से चूक गए.
नीरज चोपड़ा ने 2022 के डायमंड लीग फाइनल में डायमंड ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इस बार वह इस कारनामे को दोहराने में सफल नहीं हो सके.
नीरज चोपड़ा 87.86 मीटर के थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल में दूसरे पायदान पर रहे.
नीरज ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं नीरज ने इस साल के अंत तक की उपलब्धियों को भी याद किया.
नीरज ने पोस्ट में लिखा कि जैसे-जैसे 2024 का सीजन समाप्त हो रहा है, वह उन सभी चीजों को याद कर रहे हैं जो उन्होंने साल भर में सीखी हैं. सोमवार (9 सितंबर) को प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लगी थी.
और एक्स-रे से पता चला कि उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. यह एक चुनौती थी, मगर अपनी मेडिकल टीम की मदद से वह डायमंड लीग के फाइनल में हिस्सा ले सके.
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने लिखा कि वह नीरज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं और आगे आने वाले सालों में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं देती हैं.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन रहा, जहां भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर शामिल रहा.
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन रहा था. पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने 1 सिल्वर मेडल जीता था