मनु बनीं मॉडल, रैम्प पर दिया 'फायर‍िंग पोज', चर्चा में रही ड्रेस, VIDEO 

11 OCT 2024

Credit: PTI, ANI, Social Media 

पेर‍िस ओलंप‍िक में भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर शुक्रवार को एक अलग अवतार में नजर आईं. 

दरअसल, मनु लैक्मे फैशन वीक में मॉडल बनकर उतरीं. उन्होंने लेदर मोनोक्रॉम की ड्रेस पहनीं, इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन कलर का स्रग कैरी किया. 

वहीं मनु ने इस दौरान रैम्प पर वॉक करते हुए फायर‍िंग पोज दिया. वह एकदम प्रोफेशनल मॉडल लग रही थीं. 

मनु ने कहा कि यह ड्रेस उनकी पर्सनैल‍िटी के साथ मैच हो रही है, यह काफी आरामदायक है.  

निशानेबाज मनु भाकर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को दिल्ली में लैक्मे फैशन वीक के दौरान मार्क एंड स्पेंसर के लिए रैंप पर उतरीं. 

मनु भाकर ने इस दौरान कहा- यह अनुभव अद्भुत था, हालांकि मैं घबराई हुई थी...लेकिन मैं ऐसा करके लाइव महसूस कर रही थी. 

भाकर ने कहा- मैंने ये सब टीवी पर देखा था, लेकिन यह सब करके मुझे काफी अच्छा लग रहा है. 

पेर‍िस ओलंप‍िक में शूटिंग में 2 मेडल जीतने वाली भारतीय ख‍िलाड़ी मनु भाकर आए दिन सुर्ख‍ियों में रहती हैं. 

22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. 

वह शूटिंग में कोई मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला ख‍िलाड़ी हैं. वहीं वो एक ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली भी पहली भारतीय हैं. 

मनु अब सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर करीब 17 लाख फॉलोअर्स हैं.