19 Aug 2024
Getty, PTI, Instagram
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली स्टार शूटर मनु भाकर ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
मनु भाकर ने अपने भाई को राखी बांधी, जिसकी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. भाई ने मनु को एक रुपया दिया.
इसके अलावा स्टार शूटर मनु भाकर ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो किचन में कुकिंग करती हुईं नजर आ रही हैं.
22 साल की मनु भाकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए वीडियो के कैप्शन में लिखा- छुट्टी का सही इस्तेमाल करते हुए मां की क्लासेस.
वीडियो...
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाया था. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था.
इसके बाद मनु भाकर ने एक बार फिर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. इसमें उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह थे.
वीडियो...