5 OCT 2024
Credit: Instagram, PTI
पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में 2 मेडल जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं.
ओलंपिक के बाद से ही मनु भाकर किसी ना किसी इवेंट में आए दिन नजर आती हैं, हाल में वह दुबई परिवार के साथ पहुंचीं.
मनु ने दुबई टूर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस दौरान स्काई डाइविंग भी की.
मनु ने स्काई डाइविंग के दौरान उड़ते हुए प्लेन से जंप लगा दी. मनु के इस अंदाज को फैन्स ने खूब पसंद किया.
वहीं मनु ने इस अनुभव को शानदार बताया, मनु ने इस दौरान दुबई के दूसरे एंडवेंचर स्पोर्ट्स को भी इंजॉय किया.
देखें वीडियो
22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे.
वह शूटिंग में कोई मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. वहीं वो एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भी पहली भारतीय हैं.
मनु अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर करीब 17 लाख फॉलोअर्स हैं.