'ऐसा तो कुछ नहीं...', नीरज चोपड़ा से शादी की चर्चाओं पर बोलीं मनु भाकर

14 Aug 2024

Getty, PTI, AP, Social Media

पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है, जिसमें भारत ने 6 मेडल जीते हैं. इसमें स्टार शूटर मनु भाकर ने अकेले 2 ब्रॉन्ज मेडल दिलाए.

जबकि जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में नीरज चोपड़ा ने एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाया. इसके बाद नीरज का मनु भाकर की मां के साथ एक वीडियो वायरल हुआ.

वीडियो में मनु की मां नीरज से कुछ कहती दिख रही हैं. इसके बाद यह अफवाहें चलने लगीं कि मनु भाकर और नीरज चोपड़ा जल्द शादी कर सकते हैं.

मगर इन अफवाहों पर अब मनु ने भी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, जैसा सुनने में आ रहा है.

मां ने नीरज से क्या कहा? इस पर मनु ने कहा- मुझे ज्यादा नहीं पता, मैं वहां नहीं थी. पर 2018 से हम मिलते आ रहे हैं किसी इवेंट में या फिर किसी कॉम्पिटिशन में.

मनु ने कहा- वैसे ज्यादा बात तो नहीं होती है, लेकिन इवेंट्स में हो जाती है थोड़ी बहुत. वही है कि थोड़ा बहुत हो जाता है कभी कभी. मगर ऐसा तो कुछ नहीं है, जो सुनने में आ रहा है.