3 AUG 2024
Credit: PTI, AP
मनु भाकर आज (3 अगस्त) वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में खेलने उतरीं. जहां वो चौथी पोजीशन पर रहीं.
8 सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान अंक थे. फिर शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह वह मेडल जीतने से चूक गईं.
मनु ओलंपिक के तीन मेडल इवेंट के फाइनल में खेलने उतरी, इन 3 इवेंट में से दो में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
मनु जब वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में हारीं तो उनके चेहरे पर दुख साफ दिखा.
उन्होंने JIO और Sports 18 से बात करते हुए कहा- इस इवेंट को लेकर प्रेशर था. अब यहां से मैं आने वाले अगले इवेंट की तैयारी करुंगी.
उन्होंने यह भी कहा कि वह पेरिस ओलंपिक के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी, ऐसे में बाहर क्या चल रहा था. उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
मनु ने कहा कि इस दौरान उन्होंने फैन्स और परिवार के प्रति आभार जताया. वहीं मनु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बात को भी यादगार बताया.
मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीता. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थी. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.