25 July 2024
X/@TexasSuperKings
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कई खिलाड़ी घरेलू सीरीज में व्यस्त हैं, तो कुछ इस समय मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में धूम मचा रहे हैं.
इसी दौरान एक अफगानिस्तानी फैन गर्ल का अपने फेवरेट क्रिकेटर के प्रति जुनून देखने को मिला है. वो 14 घंटे गाड़ी चलाकर प्लेयर से मिलने पहुंची.
यह क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैं, जो MLC में टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) टीम के लिए खेल रहे हैं.
टेक्सास ने एलिमिनेटर में MI न्यूयॉर्क को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. यह मैच जीतकर टेक्सास टीम फाइनल में पहुंचेगी, जो 29 जुलाई को होगा.
इसी दौरान स्टेडियम में एक फैन गर्ल स्टोइनिस का बैनर लिए दिखी. मैच के बाद स्टोइनिस से मुलाकात हुई, इस दौरान दोनों ने फोटोज खिंचवाए.
इस अफगानी गर्ल ने बताया कि वो स्टोइनिस को देखने कोलोराडो स्प्रिंग्स से करीब 730 किमी दूर 14 घंटे गाड़ी चलाकर डलास पहुंची और मैच देखा.
वीडियो...