टेनिस स्टार शारापोवा बनीं बेटे की मां
रूस की पूर्व स्टार टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा बेटे की मां बनी हैं
ग्लेमरस शारापावो ने मंगेतर एलेक्जेंडर गिल्केस की फोटोज शेयर कीं
शारापोवा ने अपने बेटे का नाम थियोडोर (Theodore) रखा है
थियोडोर का ग्रीक भाषा में मतलब भगवान का तोहफा होता है
रशियन शारापोवा और ब्रिटिश एलेक्जेंड का यह पहला बच्चा है
शारापोवा-एलेक्जेंड ने दो साल डेट के बाद 2020 में सगाई की थी
नन्हे थियोडोर का जन्म इसी महीने एक जुलाई 2022 को हुआ है
पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा इसी साल 19 अप्रैल को 35 साल की हुईं
उन्होंने फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद टेनिस से संन्यास लिया था