20 Sep 2024
Credit: Getty/AFP/Sony
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया.
19 सितंबर (गुरुवार) को खेल गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड पर सात विकेट से जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस जीत में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन का अहम रोल रहा. हेड ने 129 गेंदों पर नाबाद 154 रनों की पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
वहीं मार्नस लाबुशेन ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 61 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए.
मार्नस लाबुशेन ने गेंद भी शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए. यही नहीं उन्होंने इस मैच में चार कैच भी लपके.
लाबुशेन ऐसे पहले प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने किसी ओडीआई मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. साथ ही चार कैच भी लपके और कम से कम तीन विकेट भी झटके.
मुकाबले में इंग्लैंड ने 315 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.