स्टार क्रिकेटर ने जमीन पर गिरी झूठी 'च्युइंग गम' उठाकर खाई, VIDEO

Aajtak.in/Sports

 30 June 2023

Credit: Getty, Social Media

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच इस समय एशेज के तहत लॉर्ड्स में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

इसी मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन का एक अजीब वीडियो वायरल हुआ है

वीडियो में दिख रहा है कि बैटिंग के दौरान लाबुशेन के मुंह से 'च्युइंग गम' जमीन पर गिर जाती है

तुरंत ही लाबुशेन उस च्युइंग गम को उठाकर वापस खा लेते हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

टेस्ट रैंकिंग के नंबर-3 बल्लेबाज लाबुशेन के साथ यह घटना पहली पारी के दौरान 45वें ओवर के ठीक बाद हुई.

तब लाबुशेन 40 रन पर खेल रहे थे. उसी दौरान ग्लव्स ठीक करते समय लाबुशेन के मुंह से च्यूइंग गम जमीन पर गिर जाती है.

29 साल के लाबुशेन ने पहली पारी में 93 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. इस घटना के बाद लाबुशेन सिर्फ 7 रन ही बना सके.