भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में आयोजित हुआ.
PIC: Getty/Twitterभारतीय टीम का प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा और उसे 9 विकेट से करारी हार मिली.
वैसे इस मुकाबले के तीसरे एवं आखिरी दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला.
9वें ओवर के दौरान अश्विन अपने गेंदबाजी रनअप से दो कदम दूर होकर बॉलिंग करने पहुंच गए.
मार्नस को अश्विन का यह माइंडगेम पसंद नहीं आया और वह बैटिंग करने के लिए राजी नहीं हुए.
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की बहस होती है.
मार्नस लाबुशेन ने इसकी शिकायत अंपायर से भी की. बाद में अश्विन ने मूल रनअप से ही बॉलिंग की.