9 JAN 2025
Credit: Getty images
वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
उस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी रनआउट हो गए थे. धोनी दूसरा रन लेने के चक्कर में मार्टिन गुप्टिल के थ्रो पर चलते बने थे.
10 जुलाई 2019 को खेला गया वह मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वहीं अब मार्टिन गुप्टिल ने 8 जनवरी 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की.
संन्यास के बाद गुप्टिल का दर्द छलक पड़ा है. गुप्टिल ने कहा कि उन्हें 2023 विश्व कप के लिए टीम से बाहर रखा गया और विदाई मैच का मौका नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्हें अधूरापन महसूस होता है.
गुप्टिल ने भावुक होते हुए कहा, 'मुझे और भी खेलना अच्छा लगता. मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट और ब्लैक कैप्स को और भी बहुत कुछ दे सकता था. जिस तरह यह समाप्त हुआ, यह निराशाजनक है. लेकिन मुझे आगे बढ़ना है.'
गुप्टिल ने कहा, 'मेरे पास 5वें नंबर पर बैटिंग करने का मौका था, लेकिन मैं शीर्ष क्रम में ही खेलना चाहता था. मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैंने इसे अच्छी तरह आजमाया. मेरे लिए सबसे गर्व के क्षणों में से एक ब्लैक कैप (न्यूजीलैंड की कैप) हासिल करना था.'
ओपनर बल्लेबाज गुप्टिल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 198 वनडे, 122 टी20 और 47 टेस्ट खेले. उन्होंने कुल 23 इंटरनेशनल शतक और 76 अर्धशतक जमाए.
38 वर्षीय गुप्टिल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 13463 रन बनाए. उन्होंने वनडे में 41.73 के औसत से 7346 रन बनाए, जिसमें 18 शतक शामिल हैं. जबकि टेस्ट में 29.38 के औसत से 2586 रन जड़े.
टी20 इंटरनेशनल में वो अब भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी प्लेयर हैं. उन्होंने 122 टी20I में 31.81 के औसत से 3531 रन बनाए. इस फॉर्मेट में 2 शतक और 20 फिफ्टी भी जमाई.