This is a paragraph (p)
आयरलैंड की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैरी वाल्ड्रॉन काफी सुर्खियों में हैं.
PIC: Getty Imagesमैरी वॉल्ड्रॉन भारत के खिलाफ मैच में अजीबोगरीब हेलमेट पहनकर विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई पड़ीं.
मैरी वाल्ड्रॉन ने जो हेलमेट पहनी थी उसकी बनावट रग्बी में पहले जाने वाले हेलमेट से मिलती जुलती है.
सामान्य हेलमेट के विपरीत इन हेलमेट में सिर को ढकने के लिए कोई सुरक्षा कवच नहीं होता है.
लेकिन इसमें एक अतिरिक्त ग्रिल लगा रहता है जिससे मुंह और आंखों की सुरक्षा हो पाती है.
मैरी वॉल्ड्रॉन का यह अनोखा हेलमेट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
मैरी वॉल्ड्रॉन का यह अनोखा हेलमेट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.