वर्ल्ड कप से बाहर हुआ धोनी का ये धुरंधर... इस अनुभवी दिग्गज को मिली एंट्री

24 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वर्ल्ड कप 2023 के बीच श्रीलंकाई टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. कप्तान दासुन शनाका के बाद एक और प्लेयर बाहर हुआ है.

यह 20 साल के मथीसा पथिराना हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही चोट के कारण श्रीलंकाई टीम से बाहर हो गए हैं.

पथिराना की जगह अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को शामिल किया गया. वे इंग्लैंड के खिलाफ अगला मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं. 

इससे पहले जब दासुन बाहर हुए थे, तब उनकी जगह चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया. जबकि कुसल मेंडिस को कप्तान बनाया.

पथिराना को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैचों में नहीं खेल सके थे.

पथिराना IPL के स्टार गेंदबाज हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के अहम खिलाड़ी हैं.

36 साल के मैथ्यूज 2011 समेत अब तक 3 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. उन्होंने 221 वनडे मैचों में 5865 रन बनाए और 120 विकेट भी लिए हैं.