Aajtak.in/Sports
एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से कैंडी में हुआ.
इस मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया और उसकी पूरी टीम 164 रनों पर ही सिमट गई.
श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की. पथिराना ने 7.4 ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट हासिल किए.
पथिराना ने कप्तान शाकिब अल हसन, अनुभवी मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को आउट किया.
धोनी के खास 'बेबी मलिंगा' के नाम से फेमस मथीशा पथिराना ने आईपीएल में चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.
मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में कुल 12 मैच खेलकर आठ की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट हासिल किए थे.
मथीशा पथिराना का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की तरह है.