बावुमा की टीम के ओपनर ने डेब्यू पर रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

10 FEB 2025

Credit: Getty/AFP/AP/Pakistan Cricket

पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच इस समय त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है.

इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 जनवरी को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में खेला गया.

गद्दाफी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ब्रीट्जके ने ऐतिहासिक पारी खेली.

अपन वनडे डेब्यू मैच खेल रहे ब्रीट्जके ने 148 गेंदों पर 150 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

ओडीआई डेब्यू पर किसी बल्लेबाज का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. ब्रीट्जके ने वेस्टइंडीज के दिग्गज डेसमंड हेन्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

डेसमंड हेन्स ने फरवरी 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू पर 148 रनों की पारी खेली थी.

मैथ्यू ब्रीट्जके ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे डेब्यू पर 150 रनों का आंकड़ा टच किया है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा कर रहे थे.

ODI डेब्यू पर बेस्ट स्कोर 150 मैथ्यू ब्रीट्जके vs NZ, लाहौर 2025 148 डेसमंड हेन्स vs AUS, सेंट जॉन्स 1978 127 रहमानुल्लाह गुरबाज vs IRE, अबु धाबी 2021 124* मार्क चैपमैन vs UAE, दुबई 2015 124 सी. इनग्राम vs ZIM, ब्लोमफोंटेन 2010

देखें वीडियो