आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर सभी 10 टीमें अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं.
PIC: BCCIअब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में बड़ा फेरबदल करते हुए मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया है.
मैथ्यू शॉर्ट ने इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो की जगह ली है जो इंजरी के चलते पूरी सीजन से बाहर हो गए थे.
27 साल के मैथ्यू शॉर्ट दाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
शॉर्ट ने अबतक 49 फर्स्ट क्लास, 55 लिस्ट-ए और 67 टी20 मुकाबले हैं. इस दौरान शॉर्ट ने 5244 रन बनाने के अलावा 82 विकेट लिए.
पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2008 के शुरुआती सीजन से भाग ले रही है, लेकिन अब भी उसे पहले खिताब का इंतजार है.
आईपीएल 2023 में अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं.