विराट कोहली ने पिछले महीने अपना यो-यो टेस्ट स्कोर 17.2 था. यानी वो फेल होने से बच गए थे.
भारतीय क्रिकेटर्स के लिए इस टेस्ट को पास करने का स्कोर 16.5 है. शुभमन गिल का स्कोर 18.7 था.
एशिया कप से पहले हुए इस यो-यो टेस्ट में गिल का स्कोर सबसे ज्यादा 18.7 बताया गया था.
मगर अब खुलासा हुआ है कि गिल से भी ज्यादा स्कोर मयंक अग्रवाल का था, उनका स्कोर 21.1 रहा था.
इतना ज्यादा स्कोर करने वाले मयंक अग्रवाल अब इसी वजह से मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मयंक ने अपना यह स्कोर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन है.
कोहली ने भी अपना स्कोर शेयर किया था, तब बीसीसीआई ने सभी प्लेयर्स को ऐसा ना करने की हिदायत दी थी.
तब मयंक टीम के साथ नहीं थे. मगर अब उनकी इस गलती पर बीसीसीआई उन्हें कोई सजा दे सकता है.