3 APR 2024
Credit: BCCI, IPL Getty, PTI
आईपीएल 2024 के मैच नंबर 15 में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला था.
इस मुकाबले को लखनऊ ने 28 रनों से अपने नाम किया, लखनऊ की टीम अब 3 मैचों में 2 जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं बेंगलुरु की टीम 4 मैचों में 1 जीत और 3 हार के बाद नौवें नंबर पर है.
बहरहाल, इस मुकाबले के हीरो एक बार फिर लखनऊ के मयंक यादव रहे, जिन्होंने अपनी स्पीड से गदर काट दिया.
मयंक ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके. इनमें रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन शामिल रहे.
आईपीएल ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार मयंक ने 2 अप्रैल को 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद फेंकी.
मयंक ने सातवें ओवर की पहली गेंद कैमरन ग्रीन को 156.7 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी, जो उन्होंने डिफेंस की. फिर इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया.
लखनऊ को जिताने वाले मयंक अब आईपीएल इतिहास में अपने पहले दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले मयंक ने 30 मार्च को पंजाब की पारी के 12वें ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी.
वहीं आईपीएल के मैच नंबर 14 में 1 अप्रैल को गेराल्ड कोएत्जी ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी.
गेराल्ड की 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के रियान ने विजयी चौका जड़ा, उसकी स्पीड 157.41 किलोमीटर/ प्रतिघंटा दर्ज की गई.
वैसे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट के नाम दर्ज है.
टेट ने 2011 में दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 157.71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.