10 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा 86 साल के थे. उनके निधन से पूरे देश में शोक है.
रतन टाटा ने अपने कमाल के व्यक्तित्व से हर उम्र के लोगों को प्रेरित किया. जिनमें रफ्तार के किंग कहे जाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव भी शामिल हैं.
मयंक लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने एक समय क्रिकेट के लिए नेवी की शानदार जॉब भी ठुकरा दी थी.
तब मयंक के फैसले से उनके कोच और परिवारजन काफी नाराज हुए थे. चोट के कारण करियर खत्म होने का भी डर था.
कोरोना के दौरान अनिश्चितता के साथ-साथ यह सब और भी चिंता का कारण बन गया. उस वक्त मयंक के फैसले को रतन टाटा के नाम से वायरल एक बयान ने मजबूती दी.
इंडियन एक्सप्रेस से मयंक ने कहा था- मैंने कहीं पढ़ा कि रतन टाटा ने कहा, 'मैं सही फैसला लेने में विश्वास नहीं करता. मैं फैसला लेता हूं, फिर उन्हें सही बनाता हूं. ये बात मुझे क्लिक हो गई.
रतन टाटा ने एक इंटरव्यू खुलासा किया था कि उन्होंने कभी भी ये शब्द नहीं कहे थे और यह सोशल मीडिया पर उनके नाम से वायरल एक बयान मात्र था.