क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब ने नए लाइफटाइम मेम्बर्स का ऐलान किया है.
Supporting Text (span) PIC: Gettyएमसीसी ने अबकी बार भारत के पांच खिलाड़ियों को अपना आजीवन सदस्य बनाया है.
लिस्ट में एमएस धोनी, युवराज सिंह, मिताली राज, सुरेश रैना और झूलन गोस्वामी के नाम शामिल हैं.
कुल मिलाकर एमसीसी ने आठ देशों के कुल 19 खिलाड़ियों को लिस्ट में जगह दी है.
इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह मिली है. वहीं सूची में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.
एमएस धोनी और युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप (2007) और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पार्ट थे.
रैना ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 5500 से ज्यादा रन बनाए. रैना भी 2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे.