क्रिकेट का मक्का लॉर्ड्स शर्मसार, एशेज मैच में दर्शक ख्वाजा-वॉर्नर से भ‍िड़े, VIDEO  

क्रिकेट का मक्का लॉर्ड्स शर्मसार, एशेज मैच में दर्शक ख्वाजा-वॉर्नर से भ‍िड़े, VIDEO  

Aajtak.in

3 July 2023

Credit: ICC/Getty Images/ECB

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मैच खूब तनातनी भरा रहा. 

मैच में कई मौके ऐसे आए जब दोनों ही टीमों के ख‍िलाड़‍ियों के बीच बहस हुई.

वहीं मैच में लंच ब्रेक के दौरान लॉन्ग रूम में उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर की दर्शकों (MCC सदस्य) से बहस हो गई. 

यह तब वाकया तब हुआ जब लंच के बाद वॉर्नर और ख्वाजा लंच के दौरान लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम से गुजर रहे थे.

इसके बाद सिक्योरिटी  ने दोनों ख‍िलाड़‍ियों को दर्शकों से दूर किया. 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि इस तरह की घटना लॉर्ड्स में उन्होंने आज तक नहीं देखी है. 

उस्मान ख्वाजा ने दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन लॉर्ड्स में दर्शकों द्वारा किए व्यवहार की निंदा की. ख्वाजा बोले, "यह बहुत निराशाजनक था". 

 घटना के बाद लॉर्ड्स मैदान के मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब  (MCC) के तीन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हुई गाली-गलौज और झड़प पर एमसीसी ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा ना होने का वादा किया है.

इस झगड़े की नींव उस समय पड़ी. जब  अंग्रेज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टम्प आउट कर दिया.

उस ओवर में कैमरन ग्रीन की आखिरी गेंद को बेयरस्टो ने डक किया, जिसके बाद बॉल विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्ताने में चली गई.

बेयरस्टो गेंद खेलकर तुरंत क्रीज से बाहर निकल आए, जिसके बाद विकेटकीपर कैरी ने गेंद को विकेट्स पर मार दिया.

बेयरस्टो के आउट होने के बाद अंग्रेज फैन्स आगबबूला हो गए. जब ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने हूटिंग की.

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ में 43 रनों से जीत हासिल की. 

इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.