IPL ने कई खिलाड़ियों को रातोरात गुमनामी के अंधेरे से उठाकर शोहरत दिलाई है.
हर साल इस तरह के नामों की लिस्ट बढ़ती जाती है.
इस बार भी एक खिलाड़ी सभी की नजरों में आया है.
ये खिलाड़ी हैं तिलक वर्मा.
आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन तब तिलक का नाम सामने आया तो फ्रेंचाइजियों में उन्हें अपने साथ जोड़ने की होड़ सी मच गई.
आखिरकार मुंबई इंडियंस ने उनपर 1.7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा.
तिलक के इलेक्ट्रीशियन पिता अपने बेटे की क्रिकेट की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ थे.
ऐसे में तिलक के सभी खर्चों का ध्यान रखने के लिए उनके कोच सामने आए.
तिलक के मुतबिक, उनके कोच ने जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिये भी जगह दी.