Aajtak.in/Sports
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम है, जिसे शायद ही दुनिया में कोई नहीं जानता होगा.
स्टार क्रिकेटर धोनी ने अपनी कप्तानी में हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2023 में चैम्पियन बनाया.
मगर इसी बीच एक स्कूल की किताब का फोटो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें काफी सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस फोटो में तीन खिलाड़ियों के नाम और फोटो दिए गए हैं. जिसमें धोनी और ज्ञानेंद्र मल्ला को फुटबॉलर बताया है.
जबकि मल्ला नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं. किताब में विराट कोहली भी हैं, जिनको क्रिकेटर ही बताया गया है
धोनी को फुटबॉलर बताने पर फैन्स ने वायरल फोटो पर जमकर मजे लिए. यूजर ने कहा- दूसरी दुनिया की किताब है.
एक यूजर ने धोनी नाम अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी से जोड़ते हुए कमेंट किया- मेसी सिंह धोनी.
दूसरे यूजर ने लिखा- यदि धोनी फुटबॉलर होते तो भारतीय टीम कम से कम एक FIFA वर्ल्ड कप जरूर खेलती.