MI ने शाहरुख खान की नाइट राइडर्स को रौंदा... 50 रनों पर समेटा

MI ने शाहरुख खान की नाइट राइडर्स को रौंदा... 50 रनों पर समेटा

Aajtak.in

17 July 2023

Instagram and Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद इस समय अमेरिकी टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 का रोमांच छाया हुआ है.

टूर्नामेंट के छठे मैच में MI न्यूयॉर्क की टीम ने लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स को 105 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी.

पहले MI टीम ने 155 रनों का टारगेट सेट किया. फिर सुनील नरेन की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स को 50 रनों पर समेट दिया.

नाइट राइडर्स पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और आंद्रे रसेल की कप्तानी वाली MI के सामने 13.5 ओवर में ही ढेर हो गई.

टूर्नामेंट में यह नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी हार है. उसे MLC 2023 के ओपनिंग मैच में टैक्सस सुपर किंग्स ने हराया था.

MI न्यूयॉर्क के लिए टिम डेविड ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन जड़े. उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके जड़े.

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इस नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं. उनकी KKR फ्रेंचाइजी 2 बार IPL खिताब जीत चुकी है.