12 April 2023
By: Aajtak Sports
DC vs MI: IPL क्रिकेट एक्सचेंज में छाए बदोनी, पृथ्वी समेत ये प्लेयर रहे फ्लॉप
Getty, IPL and Social Media
आजतक क्रिकेट एक्सचेंज एक नए तरीके से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उनकी नीलामी की कीमत के आधार पर ट्रैक करता है.
Getty, IPL and Social Media
मंगलवार को 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने शानदार मैच खेला, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया.
Getty, IPL and Social Media
इस मैच में टॉप गेनर मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ रहे हैं.
Getty, IPL and Social Media
चावला को 19.7%, जेसन को 19.6% और मेरेडिथ को 19.2% फायदा हुआ. मेरेडिथ का स्टॉक 238 प्वाइंट तक पहुंच गया
Getty, IPL and Social Media
टॉप लूजर्स में दिल्ली टीम के कुलदीप यादव, यश धुल और एनरिक नॉर्खिया का नाम है. कुलदीप को ज्यादा नुकसान हुआ.
Getty, IPL and Social Media
अब तक के टॉप-5 गेनर में लखनऊ टीम के आयुष बदोनी टॉप पर हैं. साई सुदर्शन, तुषार देशपांडे और विजय शंकर भी लिस्ट में हैं.
Getty, IPL and Social Media
टॉप-5 लूजर्स में चेन्नई टीम के दीपक चाहर टॉप पर हैं. वॉशिंगटन सुंदर, पृथ्वी शॉ और हरप्रीत बरार भी लिस्ट में हैं.
Getty, IPL and Social Media
टीम पोर्टफोलियो देखें, तो इसमें राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. उसके बाद लखनऊ, गुजरात, कोलकाता और पंजाब टीम का नंबर है.
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO