भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में माइकल गॉफ भी अंपायरिंग कर रहे हैं.
PIC: Getty Imagesमाइकल गॉफ को बेहतरीन अंपायरों में गिना जाता है और वह इंग्लैंड के रहने वाले हैं.
PIC: Getty Imagesगॉफ की शक्ल पोर्नस्टार जॉनी सिन्स से मिलती जुलती है, ऐसे में उन्हें जॉनी सिन्स का डुप्लीकेट कहा जाता है.
43 साल के माइकल गॉफ अंपायर बनने से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं.
गॉफ ने अपने क्रिकेटिंग करियर में डरहम, इंग्लैंड-ए और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के लिए भाग लिया.
गॉफ ने 67 मैचों में 25.52 के एवरेज से 2952 रन बनाए जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे.
गॉफ ने लगभग 24 साल की उम्र में रिटायर ले लिया और अंपायरिंग में करियर बनाने का फैसला किया.