Date: 02.01.2022
By: Aajtak Sports

बाउंड्री के 3 मीटर बाहर कैच, हैरान कर देने वाली फील्डिंग का Video

Photos: Instagram/Getty

क्रिकेट के मैदान पर कई हैरान करने वाली फील्डिंग देखने को मिलती हैं. 

Photos: Instagram/Getty

बिग बैश लीग में खेले गए एक मैच में जबरदस्त कैच लपका गया है. 

Photos: Instagram/Getty

माइकल नसीर ने बाउंड्री के 3 मीटर बाहर जाकर कैच लपका था.

Photos: Instagram/Getty

नसीर ने बाउंड्री के अंदर बॉल पकड़कर उछाल ली, बाहर जाकर हवा में कैच लपका और वापस आए.

Video: Twitter 

इस हैरानी भरे कैच को देखकर हर कोई दंग रह गया लेकिन बहस भी छिड़ गई.

Photos: Instagram/Getty

कई ने इस कैच को नियमों के खिलाफ बताया तो कुछ ने पक्ष में तर्क भी दिए.

Photos: Instagram/Getty

बिग बैश लीग में सिडनी और ब्रिस्बेन के बीच मैच में यह कैच हुआ था.