मजे लेने निकला था पाकिस्तानी फैन... माइकल वॉन ने कर दिया शर्मसार, पूरी टीम ट्रोल

16 June 2024

Getty, PTI, ICC, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पाकिस्तानी फैन के बीच जमकर बहस हुई.

सोशल मीडिया पर दोनों के बीच टकराव हुआ. सबसे पहले इंग्लैंड Vs नामीबिया मैच बारिश से धुलने पर पाकिस्तानी फैन ने पोस्ट शेयर की.

उसने लिखा, 'कर्मा सच होता है.' मगर जैसे ही इंग्लैंड ने सुपर-8 में एंट्री की, वॉन ने इस पाकिस्तानी फैन को ट्रोल करने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया.

माइकल वॉन ने उस फैन के ट्वीट को शेयर कर कहा- मॉर्निंग नवाज... सुपर-8 के लिए तैयार हैं. क्या आप लोग हो?

माइकल वॉन का रिप्लाई...

दरअसल, माइकल वॉन ने इस कमेंट के साथ ही उस पाकिस्तानी फैन के साथ पूरी पाकिस्तान टीम को भी बुरी तरह ट्रोल किया है.

बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज के पहले राउंड से ही बाहर हो गई है. वो सुपर-8 में क्वालिफाई नहीं कर सकी.