माइक टायसन ने खोया आपा... महामुकाबले से पहले जेक पॉल को जड़ा थप्पड़, VIDEO

15 NOV 2024

Credit: Getty/Netflix

दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन और जेक पॉल के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 16 नवबंर (भारतीय समयानुसार) को होना है.

टायसन और पॉल के बीच का यह महामुकाबला अर्लिंग्टन (USA) के एटी एंड टी स्टेडियम में होगा.

मुकाबले से एक दिन पहले वजन-माप के दौरान टायसन और पॉल के बीच भिड़ंत देखने को मिली. टायसन ने पॉल को थप्पड़ जड़ दिया. 

58 वर्षीय टायसन 19 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग में वापसी कर रहे हैं. आखिरी मुकाबला उन्होंने साल में 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था. 

हालांकि टायसन ने साल 2020 में रॉय जोन्स जूनियर से मुकाबला किया था, लेकिन यह एक प्रदर्शनी मैच था.

टायसन ने 20 साल की उम्र में विश्व खिताब जीता था, जब उन्होंने 1986 में ट्रेवर बर्बिक को हराया था.

टायसन ने एक प्रोफेशनल बॉकसर के रूप में 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि उन्हें केवल छह में हार मिली.

वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने हैं. उन्होंने साल 2020 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू की. पॉल ने 11 में से 10 मैच जीते हैं.

टायसन और पॉल के बीच मुकाबला 16 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. इसकी स्ट्रीमिंग Netflix पर होगी.