मिल्खा सिंह के पोते ने रचा इतिहास, 13 साल की उम्र में किया ये कारनामा

मिल्खा सिंह के पोते ने रचा इतिहास, 13 साल की उम्र में किया ये कारनामा

Aajtak.in

2 June 2023

Getty and Social Media

दिवंगत फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का शुभार भारत के बेस्ट एथलीटों में होता है.

अब मिल्खा सिंह के पोते हरजाई मिल्खा सिंह ने भी अपने पिता और दादा के रास्ते पर चलते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है.

हरजाई मिल्खा सिंह ने स्कॉटलैंड में हुए यूएसकिड्स गोल्फ यूरोपियन चैम्पियशिप के अंडर-13 वर्ग का खिताब जीत लिया है.

हरजाई के पिता जीव मिल्खा सिंह भी जाने-माने गोल्फर हैं. जीव ने अपने गोल्फर बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

जीव ने कहा कि स्वर्ग में दादा और दादी अपने पोते की इस उपलब्धि पर खुशी के आँसू बहा रहे होंगे.

आपको बता दें कि मिल्खा सिंह का जून 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था.

मिल्खा ने एशियन गेम्स में चार और कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड जीता. मिल्खा रोम ओलंपिक के दौरान 400 मीटर रेस में चौथे स्थान पर रहे थे.