टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छे टच में हैं.
PIC: Getty Imagesकोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी.
अब विराट कोहली की प्रशंसा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी की है.
मिस्बाह ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में बड़े-बड़े गेंदबाजों के खिलाफ सिर्फ कोहली ही रन बना सकते हैं.
मिस्बाह उल हक का मानना है कि कोहली के अंदर जीत की भूख,शानदार टेंपरामेंट है.
मिस्बाह ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप का उदाहरण दिया, जिसमें कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाए थे.
कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं, वहीं मिस्बाह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए दोहा में हैं.